पुस्तक का नाम : मेरे भीतर महक रहा है(ग़ज़ल संग्रह) ग़ज़लकार : मनोज अबोध
प्रकाशक : हिंदी साहित्य निकेतन,बिजनौर मूल्य :150/-
प्रकाशन वर्ष : 2012 पृष्ठ :96
प्रस्तुत ग़ज़ल संग्रह,मेरे भीतर महक रहा है, में मनोज जी ने ग़ज़ल के रिवायती अंदाज़ को बरक़रार रखते हुए रूमानी अशआर कहे हैं, तो मौजूदा हालात पर भी क़लम बखूबी चलाई है।
रूमानी अंदाज़ में शेर कहते हुए मनोज कहते हैं कि :-
कुछ वो पागल है,कुछ दीवाना भी।
उसको जाना मगर न जाना भी।
आज पलकों पे होठ भी रख दो,
आज मौसम है कुछ सुहाना भी।- - - - - - पृष्ठ-27
रूमानी अशआर कहते वक़्त मनोज अबोध की सादगी भी क़ाबिले-तारीफ है।देखिये :-
प्रीत जब बेहिसाब कर डाली।
जिंदगी कामयाब कर डाली।
बिन तुम्हारे जिया नहीं जाता,
तुमने आदत खराब कर डाली। - - - - - - -पृष्ठ-43
मुश्किलों से न घबराते हुए अपना आशावादी दृष्टिकोण रखते हुए ग़ज़लकार कहता है कि :-
तमाम मुश्किलों के बाद भी बचेगा ही।
तेरे नसीब में जो है वो फिर मिलेगा ही।---पृष्ठ-26
हालाँकि एक शेर में आगाह भी करते हुए चलते है कि :-
फूल ही फूल हों मुमकिन है भला कैसे ये ?
वक़्त के हाथ में तलवार भी हो सकती है।- -पृष्ठ-93
बहरे-मुतदारिक सालिम में कही गई ग़ज़ल-32 के दूसरे शेर का मिसरा-ए-सानी "बिटिया जब से बड़ी हो गई" ताक़ीदे-लफ्ज़ी की गिरफ़्त में है और हल्की-सी तब्दीली मांग रहा है।देखिये :-
छाँव क़द से बड़ी हो गई ।
एक उलझन खड़ी हो गई।
फूल घर में बिखरने लगे
बिटिया जब से बड़ी हो गई। - - - - - - - - पृष्ठ-50
इसे यूँ किया जा सकता है:-
फूल घर में बिखरने लगे
जब से बिटिया बड़ी हो गई।
संग्रह की छपाई बेहतरीन,मुख पृष्ठ आकर्षक और पुस्तक संग्रहणीय है। मनोज अबोध जी के अशआर पढ़ते ही ज़ेहन नशीन हो जाते हैं। मैं दुआगो हूँ कि शायरी के इस खूबसूरत सफ़र पर मनोज जी ताउम्र गामज़न रहें और इसी तरह अपने उम्दा अशआर से अपने चाहने वालों को मह्ज़ूज़ करते रहें।
कुँवर कुसुमेश
4/738 विकास नगर,लखनऊ-226022
मोबा:09415518546
अच्छा लगा यह पुस्तक परिचय ... आभार
ReplyDeleteआपके स्नेह के लिए आभारी हूं ।
Deleteकिताब का तआर्रूफ़ का अंदाज़ पसंद आया।
ReplyDeleteSee:
http://aryabhojan.blogspot.in/2012/10/how-to-regain-vibrant-health-energy-in.html
आपके स्नेह के लिए आभारी हूं ।
Deleteबहुत ही अच्छी समीक्षा की है आपने गजल संग्रह की ... आभार इस प्रस्तुति के लिए
ReplyDeleteबढ़िया समीक्षा....
ReplyDeleteआभार इस पुस्तक से मिलवाने के लिए.
सादर
अनु
आपके स्नेह के लिए आभारी हूं ।
Deleteचुनिंदा शेरों के जरिये गजलों के विभिन्न शेड्स से परिचय करा दिया आपने.
ReplyDeleteआपके स्नेह के लिए आभारी हूं ।
Deleteसमीक्षा के साथ सुन्दर प्रस्तुति....! शुभसंध्या!
ReplyDeleteआपके स्नेह के लिए आभारी हूं ।
Deleteबहुत रोचक पोस्ट..मनोज जी के अशआर इस पुस्तक को पढने के लिए मजबूर कर रहे हैं...लिखता हूँ उन्हें इस किताब के लिए उम्मीद है भिजवा देंगे...
ReplyDeleteनीरज
जी नीरज जी, भेज रहा हूं जल्दी
Deleteबढ़िया समीक्षा...सभी गज़लें अच्छी लग रही हैं|
ReplyDeleteशुभकामनाएँ!!
आपके स्नेह के लिए आभारी हूं ।
Deleteमनोज अबोध जी की शख्सियत और उनके कलाम से रूबरू होकर दिली खुशी हुई, बहुत अच्छा लिखते हैं।
ReplyDeleteउन्हें और आपको बधाई !
आपके स्नेह के लिए आभारी हूं ।
Deleteकुछ रोज पहले ही मनोज 'अबोध' जी से दिल्ली में एक कार्यक्रम में मुलाकात हुई थी जहाँ उन्होने अपनी कुछ ग़ज़ल गा कर सुनाई थीं| उनके बारे में यहाँ पढ़ कर अच्छा लगा, और उनकी किताब के बारे में जान कर खुशी हुई.
ReplyDeleteआपको प्रणाम
सहृदाया आभार!!!!!
बहुत बढ़िया समीक्षा... मनोज अबोध जी और आप को बधाई.
ReplyDeleteआपके स्नेह के लिए आभारी हूं ।
Deleteसमीक्षा लिखना बहुत कठिन काम है ...ये मैं बहुत अच्छे से जानती हूँ ...हर रचना को बहुत बारीकी से पढ़ना और समझना होता है ...तभी आप उस पर कुछ लिख सकते है....आपने बेहद सधे हुए शब्दों में पूर्ण समीक्षा की ...इसलिए आप बधाई स्वीकार करें और मनोज जी भी बधाई ..उनके इस संग्रह के लिए
ReplyDeleteमेरे भीतर महक रहा है,....(ग़ज़ल संग्रह),,,,,और ग़ज़लकार : मनोज अबोधजी से परिचय
ReplyDeleteकराने के लिये आभार, सुंदर समीक्षा,,,,,बधाई कुसुमेश जी,,,
MY RECENT POST: माँ,,,
आपके स्नेह के लिए आभारी हूं ।
Deleteलाजवाब कुंवर साहब!
ReplyDeleteपुस्तक पढ़ने की इच्छा जागृत हो गई।
आपके स्नेह के लिए आभारी हूं ।
Deleteशानदार समीक्षा और खुबसूरत ग़ज़ल
ReplyDeleteआपके स्नेह के लिए आभारी हूं ।
Deleteबहुत सुन्दर समीक्षा ...मनोज जी को .उनके इस संग्रह के लिए और आपको सुन्दर लेखन के लिए बहुत - बहुत बधाई
ReplyDeleteआपके स्नेह के लिए आभारी हूं ।
Deleteगजलों के जो अंश उद्धृत किए गए हैं काफी उद्वेलित करनेवाले हैं। लेकिन गज़ल के एनाटॉमी से अनभिज्ञ होने के कारण कुछ कहना उचित नहीं होगा। हाँ, कुसुमेश जी ने जिन तथ्यों को पुस्तक से उद्धृत कर स्थापित करने का प्रयास किया है, प्रशंसनीय है। वैसे तीन-चार सौ शब्दों में किसी पुस्तक की समीक्षा तो नहीं हो सकती। लेकिन पुस्तक से अच्छा परिचय कराया गया है। कुसुमेश जी का आभार।
ReplyDeleteवाकई कुसुमेश जी बहुत अच्छे साहित्यकार हैं
Deleteबहुत सुन्दर समीक्षा...
ReplyDeleteआपके स्नेह के लिए आभारी हूं ।
Deleteआपकी समीक्षा बहुत सुन्दर है ..............बधाई
ReplyDeleteआपके स्नेह के लिए आभारी हूं ।
Deleteपुस्तक और लेखक से इतने सुंदर तरीके से परिचित कराने के लिए आभार कुसुमेश जी.
ReplyDeleteआपके स्नेह के लिए आभारी हूं ।
Deletesunder samiksha....
ReplyDeleteआपके स्नेह के लिए आभारी हूं ।
Deleteबेहतरीन और विस्तृत समीक्षा. मनोज जी को उनके इस संग्रह के लिए बहुत बधाई.
ReplyDeleteआदरणीय अग्रज कुसुमेश जी के स्नेह और आप सभी सुधी पाठक मित्रों के विचारों के प्रति आभारी हूं
ReplyDelete