Thursday, July 22, 2010

Kunwar Kusumesh



















नाम :कुँवर'कुसुमेश', ( कवि)
शिक्षा : एम. एससी.(गणित)पता : 4/738 विकास नगर , लखनऊ -226022
जन्म-तिथि : 03.02.1950
सम्प्रति : मण्डल प्रबंधक (सेवानिवृत्त)
संपर्क : 9415518546(मो)
ई-मेल : kunwar.kusumesh@gmail.com
प्रकाशन /प्रसारण : लखनऊ आकाशवाणी से प्रसारित
अँधेरे भी , उजाले भी(ग़ज़ल संग्रह) प्रकाशित, रु 75/-
पर्यावरणीय दोहे (दोहा संग्रह) प्रकाशित, रु 40/-
कुछ न हासिल हुआ(ग़ज़ल संग्रह) प्रकाशित, रु 100/-
सरल अरूज़ , मूल्य-200/-
महत्वपूर्ण संकलनों तथा पत्र-पत्रिकओं में रचनाएं प्रकाशित


स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
एक बरस में बढ़ती जाती है मंहगाई सौ सौ बार,
मंहगाई ने जी भर भर के ली अंगड़ाई सौ सौ बार |
जैसा भी है देश हमारा है , हम सब को प्यारा है ,
आज़ादी की वर्षगांठ पर तुम्हें बधाई सौ सौ बार ||

कुँवर कुसुमेश
09415518546

आजकल किसको क्या कहा जाए.......

कुँवर कुसुमेश

दौरे- मुश्किल से जो बचा जाये,
मुश्किलों में वही फँसा जाये .

ये उलट - फेर का ज़माना है,
आजकल किसको क्या कहा जाये.

वक़्त आँखे तरेर लेता है ,
कोई हल्का-सा मुस्कुरा जाये.


खुद को निर्दोष प्रूफ कर देगा,
बस इलेक्शन का दौर आ जाये.


तब तलक काम है निपट जाता,
जब तलक कोई सूचना जाये.


है 'कुँवर' इस उम्मीद पर मौला,

ध्यान तुझको मेरा भी आ जाये.







मिला है आपसे भी सिर्फ धोखा.......
कुँवर कुसुमेश