Wednesday, June 24, 2015
Saturday, June 20, 2015
योग दिवस
"अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" का प्रारम्भ होना भारत के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है।
बाबा रामदेव जी की विनम्रता,सहनशीलता और योग-परिश्रम की दाद देनी होगी। ऐसे ही लोग युग पुरुष कहलाते हैं।
इस ऐतिहासिक अवसर पर
मेरे कुछ दोहे :-
योग दिवस प्रारम्भ यूँ ,मानो कोई पर्व।
सचमुच इस उपलब्धि पर,भारत को है गर्व।।
दर्ज हुआ इतिहास में,देखो इक्किस जून।
योग मनोमष्तिष्क को,देगा बड़ा सुकून।।
बिन औषधि बिन डॉक्टर,मानव बने निरोग।
जिससे यह सम्भव हुआ,कहते उसको योग।।
बरसों के बीमार को,दो दिन में आराम।
खुद ही करके देखिये,प्रातः प्राणायाम।।
-कुँवर कुसुमेश
मोबा:09415518546
Tuesday, June 16, 2015
Friday, June 5, 2015
Subscribe to:
Posts (Atom)