Kunwar Kusumesh
Copy right reserved.
Monday, May 27, 2013
मंहगाई की मार
मंहगाई में हो गया,अब जीना दुश्वार।
लगातार यूँ पढ़ रही,मंहगाई की मार।।
मंहगाई की मार,दाम बढ़ते रोज़ाना।
अब न हवा है शुद्ध,और न आबो-दाना।।
बैठे-बैठे रोज़ , सोचता तन्हाई में,
आग लगे,हाँ आग,लगे इस मंहगाई में।।
-कुँवर कुसुमेश
Tuesday, May 21, 2013
शोर-हो-हल्ला भरे फिल्मों के गाने हो गए
शोर-हो-हल्ला भरे फिल्मों के गाने हो गए।
लग रहा संगीत के चेहरे पे दाने हो गए ।।
एक तो सूरत बिगडती जा रही संगीत की।
और ये बच्चे उसी के ही दीवाने हो गए ।।
-कुँवर कुसुमेश
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)