Wednesday, March 19, 2014

गर्मी में........................


गर्मी में बरतें बहुत,सावधानियाँ आप।

धीरे-धीरे बढ़ रहा,भू मंडल का ताप।। 

                 -कुँवर कुसुमेश 

Saturday, March 15, 2014

रंगे-पुते दिखने लगे............


होली के त्यौहार पर,ज़बरदस्त संयोग। 
रंगे-पुते दिखने लगे,मुझको सारे लोग।। 

होली की हार्दिक शुभकामनायें 

कुँवर कुसुमेश 

Sunday, March 9, 2014

कीचड़ रहे उछाल.......



एक दूसरे पर सभी,कीचड़ रहे उछाल। 

ऊपर वाले इस तरफ,एक नज़र तो डाल।।

-कुँवर कुसुमेश 

Wednesday, March 5, 2014

इलेक्शन का दौर आया है............


लीजिये फिर से इलेक्शन का दौर आया है। 

वोटरों के लिए उलझन का दौर आया है। । 

सैकड़ों आ रहे उम्मीदवार फिर दागी ,

राम के देश में रावन का दौर आया है। । 

-कुँवर कुसुमेश